कोरोनावायरस: क्रूज़ पर फंसे भारतीयों की पीएम से अपील, कहा- प्लीज मोदीजी हमें बचा लीजिए....

कोरोनावायरस: क्रूज़ पर फंसे भारतीयों की पीएम से अपील, कहा- प्लीज मोदीजी हमें बचा लीजिए....
Share:

नई दिल्ली: चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस कई देशों के लोगों को अपना शिकार बना चुका है. कई देशों ने चीन के नागरिकों को वीजा देने पर पाबन्दी लगा दी है. वहीं भारत सरकार ने भी चीन से होकर आने वाले पर्यटकों का वीजा निरस्त कर दिया है. इन सबके बीच जापान के एक लग्जरी क्रूज पर भारतीय क्रू मेंबर्स सहित कई लोग फंसे हुए हैं. अब क्रूज पर फंसे भारतीयों ने वीडियो जारी करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से बचाने की गुहार लगाई है.

क्रूज में फंसे बिनय कुमार सरकार ने वीडियो रिलीज़ किया है. शेफ के रूप में तैनात बिनय ने अपने फेसबुक अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि क्रूज पर सवार 66 और नागरिकों की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है. इसके बाद क्रू मेंबर्स भयभीत हैं. क्रूज पर सवार 137 लोगों की वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसा तब है, जब डायमंड प्रिंसेज नामक क्रूज पर क्रू मेंबर्स सहित सवार 3700 लोगों में से 500 के सैंपल की जांच कराई गई है.

वीडियो में बिनय ने क्रूज पर कुल 160 भारतीय क्रू मेंबर्स के साथ ही 8 मुसाफिरों के सवार होने की जानकारी देते हुए कहा कि 90 प्रतिशत भारतीय क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. मोदीजी से निवेदन करना चाहता हूं कि हमें बचाएं और अपने घर भेज दें. बताया जा रहा है कि यह क्रूज पिछले हफ्ते जापान के तट पर पहुंचा था. इस क्रूज से हांगकांग में 25 जनवरी को उतरे एक पैसंजर में कोरोना वायरस की दो फरवरी को पुष्टि हुई थी.

78 साल बाद मिली दो बिछड़ी बहने, एक टीवी शो में हुई मुलाकात

मैच के बाद बांग्लादेश और टीम इंडिया के बीच हाथापाई, मैदान जमकर विवाद

PAKvBAN: पाक ने बांग्लादेश को दी करारी मात, पहला टेस्ट मैच 44 रनों से जीता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -