नई दिल्ली -भारत ने श्रीलंका को पांच मैचो की वनडे सीरीज में हराते ही एक अनोखा रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. भारत ने श्रीलंका को लगातार आठ द्विपक्षीय सीरीज में हराया है जिससे एक अलग ही रिकॉर्ड बन पड़ा है. भारत ने इस सीरीज के जितने के साथं ही बड़ी उपलब्धी हांसिल की है. भारतीय टीम अब ऐसी टीम बन गई है जो लगातार किसी टीम को आठ बार हरा चुकी हो.भारत से आगे सिर्फ पाकिस्तान की टीम है जिसने लगातार 9 बार किसी टीम को द्विपक्षीय सीरीज में हराया है. दो देशों के बीच लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम हैं. उसने दो बार लगातार 9 वनडे सीरीज जीती है.
द्विपक्षीय वनडे सीरीज: लगातार सीरीज जीतने बाली टीमें-
पाकिस्तान विरुद्ध वेस्टइंडीज- 9 (1999-2017)
पाकिस्तान विरुद्ध जिंबाब्वे- 9 (1999-2015)
दक्षिण अफ्रीका विरुद्ध जिंबाब्वे- 8 (1995-2014)
भारत विरुद्ध श्रीलंका 8 (2005-2017)
भारत यदी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर लेता है तो वो पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा. भारत के पास ये सुनहरा मौका है की वो ऑस्ट्रेलिया को सीरीज हरा कर वनडे सीरीज अपने नाम करे. भारतीय टीम जिस फॉर्म में प्रदर्शन कर रही है जिसको देखकर लग रहा है की वो ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम कर लेगा. भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ 17 सितंबर से 11अक्टूबर के दौरान 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारत को सितंबर से दिसंबर के दौरान, न्यूजीलैंड और श्रीलंकाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेन है.
Pro Kabaddi league -5 : दबंग दिल्ली ने लिया यू मुंबा से हार का बदला
गौतम गंभीर का गुरमीत राम रहीम और आतंकियों पर गंभीर ट्ववीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीवी सिंधु को रजत पदक जीतने पर दी बधाई
महेंद्र सिंह धोनी का "नॉटआउट' रिकॉर्ड"