टाटा स्टील सुपर ग्रांड मास्टर ब्लिट्ज़ शतरंज टूर्नामेंट में इंडिया के अर्जुन एरिगासी नें इतिहास रचते हुए ब्लिट्ज वर्ग का खिताब एक राउंड पहले ही अपने नाम कर चुके है । अर्जुन नें कल के 6.5 अंक से आगे बढ़ते हुए आज अपने स्कोर में 6 और जोड़े और कुल 12.5 अंको के साथ पहले स्थान पर बने रहे।
अर्जुन की सबसे बड़ी जीत 17वे राउंड में दुनिया के नंबर एक ब्लिट्ज खिलाड़ी USA हिकारु नाकामुरा के विरुद्ध आई । नाकामुरा 11.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे जबकि अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव 9.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर बने रहे । 9 अंक बनाकर ईरान के परहम मघसूदलू बेहतर टाईब्रेक के आधार पर चौंथे स्थान पर रहे जबकि भारत के विदित गुजराती को 5वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।
महिला वर्ग में भारत की आर वैशाली नें दूसरे दिन बहुत शानदार प्रदर्शन किया और सभी को पीछे छोड़कर 13.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया और इस दौरान उन्होने चार पूर्व वर्ल्ड वुमन चैम्पियन को पीछे छोड़ते हुए खिताब भी अपने नाम कर लिया है । उक्रेन की मारिया मुजयचूक 12 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रही जबकि भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें 11 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। 10.5 अंक बनाकर उक्रेन की एना मुजयचूक 10.5 अंक बनाकर चौंथे तो 9.5 अंक बनाकर कोनेरु हम्पी 5वें स्थान पर बनी हुई है।
Ind VS Ban: शाकिब के 'पंजे' से टीम इंडिया चित, 186 रन पर हुई ढेर
FIFA 2022 के टॉप 16 में पहुंची ये टीम
टेनिस इंफ्लूएंसर Rachel Stuhlmann ने अपना हॉट फिगर दिखा उड़ाए लोगों के होश