तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज में भारत के गुकेश और अर्जुन बने खिताब के दावेदार

तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज में भारत के गुकेश और अर्जुन बने खिताब के दावेदार
Share:

तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में इस बार दो भारतीय खिलाड़ी दिखाई देने वाले है । प्रतियोगिता में 8 खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर आपस में कुल 7 क्लासिकल मुक़ाबले खेलेंगे जो की 4 मई से शुरू होकर 10 मई तक खेले जाने वाले है। भारत के युवा ग्रांड मास्टर और विश्व नंबर 17 2732 फीडे रेटिंग वाले डी गुकेश को प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता भी दी जाने वाली है।

जबकि इंडिया के ही ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को दूसरी वरीयता  हासिल हुई है। अन्य खिलाड़ियों में जर्मनी के विन्सेंट केमर, नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट , रूस के पीटर स्वीडलर, इज़राइल के बोरिस गेलफंड, मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस और USA के अभिमन्यु मिश्रा को क्रमशः तीसरे से लेकर 8वीं वरीयता भी दी जा चुकी है ।

खबरों का कहना है कि प्रतियोगिता में पहली 40 चालों को चलने के लिए प्रति खिलाड़ी 90 मिनट दिये जाएँगे और इसके उपरांत बचे हुए मैच के लिए 30 मिनट का वक़्त और दिया जाएगा जबकि पहली चाल से हर चाल पर 30 सेकंड का वक़्त जुड़ता रहने वाला है।

IPL 2023: कोहली-गंभीर के झगड़े में यूपी पुलिस की एंट्री, क्या अब होगा एक्शन ?

WTC फाइनल से पहले टेस्ट में नंबर-1 बनी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर खिसकी

श्रीजेश से दबाव का सामना करना सीख रहा हूं : पवन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -