भारत के हिन्दू-मुसलमानों को सिर्फ मोदी और मोहन भागवत से ख़तरा - असदुद्दीन ओवैसी

भारत के हिन्दू-मुसलमानों को सिर्फ मोदी और मोहन भागवत से ख़तरा - असदुद्दीन ओवैसी
Share:

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (AIMIM) सुप्रीमो और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू समाज को आंतरिक मतभेदों को मिटाकर अपनी और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए एकजुट होना चाहिए। इस बयान पर ओवैसी ने आरोप लगाया है कि संघ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही देश में हिंदुओं, मुसलमानों और अन्य लोगों को खतरा पैदा कर रहे हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार, ओवैसी ने तेलंगाना के निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और संघ प्रमुख पर जमकर आरोप लगाए। हिन्दुओं को 15 मिनट में ख़त्म करने की धमकी देने वाले अकबरुद्दीन के बड़े भाई असदुद्दीन ने कहा कि देश में न तो हिंदुओं और न ही मुसलमानों को कोई खतरा है। ओवैसी ने कहा कि, ‘‘भारत के मुसलमानों, हिंदुओं, दलितों, आदिवासियों, सिखों, ईसाइयों को नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत से खतरा है।’’ दरअसल, मोहन भागवत ने कहा था कि भारत के हिन्दुओं को भाषा, जाति और क्षेत्रीय विवादों को मिटाकर अपनी और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा। भागवत ने शनिवार शाम को राजस्थान के बारां में ‘स्वयंसेवक एकत्रीकरण’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि, ‘‘हिंदू सभी को गले लगाते हैं। वे लगातार संवाद के जरिए सभी के साथ समरसता से रहते हैं।’’ 

इसके जवाब में ओवैसी ने आरोप लगाया कि मोदी ने सत्ता में रहने के दौरान हिंदुओं, मुसलमानों और अन्य लोगों को प्रताड़ित किया है। उन्होंने कहा कि मोदी झारखंड में डेमोग्राफी चेंज की बात करते हैं, जबकि देश बड़े स्तर पर बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। 

'मैं रेस में हूँ..', हरियाणा का CM बनने पर कुमारी शैलजा ने खोल दिए पत्ते

अभी खत्म नहीं हुआ मानसून..! इन राज्यों के लिए फिर बारिश का अलर्ट

'संजय रॉय ही है ट्रेनी डॉक्टर का बलात्कारी और हत्यारा..', कोलकाता-कांड में CBI की चार्जशीट

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -