नई दिल्लीः भारतीय सेना सुरक्षा क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए अपनी मारक क्षमता बढ़ाने में लगी है। सीमा पर पाकिस्तान और चीन के साथ बढ़ते तनाव के कारण सरकार सेना को मजबूत बनाने में जुटी है। इसी कड़ी में स्वदेशी धनुष होवित्जर तोपों को सेना में शामिल किया गया है। इसके साथ ही अमेरिका के खतरनाक प्रेसिजन गाइडेड एक्सकैलिबर आर्टिलरी एमुनेशन को सेना में शामिल किया है। यह तोप में प्रयोग होने वाला आधुनिक गोला-बारूद है जो दुश्मन के ठिकानों पर सटीक निशाना साधने में सक्षम है। यह जीपीएस सिस्टम से लैस है और 40 किलोमीटर तक लक्ष्य को पूरी सटीकता से भेद सकता है।
अमेरिका से फास्ट ट्रैक प्रक्रिया के तहत इसकी खरीद की गई है। बुधवार को सेना कमांडरों के कांफ्रेंस में इनके सेना में शामिल किए जाने की जानकारी दी गई। कांफ्रेंस में कमांडरों ने उन सैन्यकर्मियों के अनुदान को बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई जो 10 साल की सेवा से पहले ही गंभीर चोट के कारण सेवा से बाहर हो गए हैं। बता दें कि हालिया समय में कश्मीर मुुद्दे को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। पाकिस्तान कई बार यूद्ध की धमकी दे चुका है। चीन के साथ भी कई बार सीमा पर झड़प हो चुका है।
एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा - राज्य की सड़कें विजयवर्गीय के गालों जैसी
सरकार ने किया आर्थिक मदद देने का ऐलान, बुनकरों को 24 हज़ार और वकीलों को मिलेंगे 5 हज़ार प्रतिमाह
बड़ा फैसला, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर लाइसेंस ही नहीं वाहन भी होंगे जब्त