नई दिल्ली: इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रोनोजॉय दत्ता ने गुरुवार को कर्मचारियों से कहा कि एयरलाइन ने वेतट में कटौती के फैसले को वापस ले लिया है। उन्होंने कहा यह फैसला सरकार की उस अपील पर किया गया है जिसमें उसने कंपनियों से कर्मचारियों की सैलरी में कटौती नहीं करने की बात कही गई है।
कंपनी ने पहले वरिष्ठ कर्मचारियों के अप्रैल महीने के वेतन में कटौती का ऐलान किया था। दत्ता ने ई-मेल में कर्मचारियों से कहा है कि, ''हालांकि हमारी कार्यकारी समिति के सदस्य और वरिष्ठ उपाध्यक्षों ने स्वेच्छा से इस महीने सैलरी कम लेने का निर्णय लिया है। अन्य सभी कर्मचारी अप्रैल महीने का पूरा वेतन पाने की आशा कर सकते हैं।'' देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये 25 मार्च से 'लॉकडाउन' (बंद) है।'
तमाम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानें इस दौरान निलंबित हैं। इसके परिणामस्वरूप भारतीय विमानन उद्योग की आमदन पर बुरा असर पड़ा है। पीटीआई भाषा के पास उपलब्ध ई-मेल की प्रति के मुताबिक, दत्ता ने कहा है '' बंद के दौरान कर्मचारियों का वेतन नहीं काटे जाने की सरकार की इच्छा का सम्मान करते हुए हमने पूर्व में अप्रैल महीने के वेतन में कटौती की घोषणा को लागू नहीं करने का फैसला किया है।''
कोरोना संकट में IRDAI का बड़ा ऐलान, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को दिया ये आदेश
सुरजेवाला ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल
इस राज्य में विधायक को एक साल तक 30% कम मिलेगा वेतन