नई दिल्ली : चेन्नई से कोलकाता जा रहे इंडिगो 6ई292 विमान को शनिवार को मेडिकल इमरजेंसी के चलते ओडिशा के भुवनेश्वर में मोड़ना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विमान में एक बीमार यात्री मौजूद था। इसपर इंडिगो ने कहा, "चेन्नई से कोलकाता जा रहे 6ई292 विमान को मेडिकल इमरजेंसी के कारण भुवनेश्वर की ओर मोड़ना पड़ा, क्योंकि विमान में एक बीमार यात्री था।
सोच समझकर करें डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ ट्वीट, बैन हो सकता है आपका अकाउंट
भुवनेश्वर में की आपात लैंडिंग
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से अनुमति के बाद विमान ने तीन बजकर 17 मिनट पर भुवनेश्वर में आपात लैंडिंग की। बीमार शख्स को एयर एंबुलेंस इंटरनेशनल (एएआई) से इलाज के अस्पताल पहुंचाया गया। उसके साथ एक डॉक्टर भी मौजूद था। बता दें इससे पहले भी देश में इस तरह की घटना हो चुकी है.
जाकिर मूसा के बाद अब इस आतंकी को तलाश रही सेना, घाटी के लोगों को दी थी धमकी
अचानक पड़ा यात्री को दिल का दौरा
जानकारी के लिए बता दें महज कुछ दिन पहले ही दिल्ली से मस्कट के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान 973 की भी जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर आपात लैंडिंग कराई गई थी। विमान में मौजूद एक यात्री को अचानक दिल का दौरा पड़ गया था। बीमार यात्री को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। साथ में वायुसेना का एक डॉक्टर भी मौजूद था।
गंग नहर में जा गिरी अनियंत्रित कार, पांच की मौत
निर्माणाधीन मकान में लगी आग, जिंदा जली महिला
मतगणना में ड्यूटी करने आया था पंजाब पुलिस का जवान, अचानक बिगड़ी तबियत और फिर....