इंडोनेशिया : राजधानी जकार्ता में बाढ़ का प्रकोप जारी, राष्ट्रपति भवन भी नही रहा सुरक्षित

इंडोनेशिया : राजधानी जकार्ता में बाढ़ का प्रकोप जारी, राष्ट्रपति भवन भी नही रहा सुरक्षित
Share:

इंडोनेशिया की कैपिटल जकार्ता में बाढ़ से हालात काफी खराब होते जा रहे हैं. शहर के कई इलाकों में पांच फीट तक पानी भरने से घरों और इमारतों में हजारों लोग फंस गए हैं. राष्ट्रपति भवन में भी पानी घुस गया है. शहर की परिवहन व्यवस्था भी पटरी से उतर गई है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अगस विबोवो ने कहा, 'भारी बारिश के चलते ग्रेटर जकार्ता की कई नदियों में बाढ़ आ गई है. इसके चलते कई रिहायशी और कारोबारी इलाकों में पांच फीट तक पानी भर गया है.' एक अधिकारी के अनुसार, 'मंगलवार सुबह बाढ़ का पानी राष्ट्रपति भवन परिसर में भी घुस गया, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. पंप के जरिये पानी को निकाला जा रहा है.' जकार्ता में रविवार रात भारी बारिश हुई थी.

3 लाख का मेकअप, डेढ़ करोड़ की ड्रेस, कुछ ऐसा है US की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प का रुतबा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शहर में स्थित देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सिप्टो मंगुनकुसुमो में भी पानी भर गया है. अस्पताल की कई मशीनें और उपकरण खराब हो गए हैं. विबोवो ने बताया कि कई जिलों में पानी भरने से 300 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं. कई इलाकों में बिजली काट दी गई है. टेलीविजन फुटेज में सैनिक और बचावकर्मी रबर की नौका के जरिये बच्चों और बुजुर्गो को प्रभावित इलाकों से निकालते देखे गए. इंडोनेशिया की मौसम एजेंसी ने आगामी दो हफ्ते तक बारिश होने का अनुमान लगाया है.

भारत सरकार की ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से मांग, 15वीं शताब्दी की संत प्रतिमा दी जाए वापस

बीते महीने इंडोनेशिया में 30 जनवरी 2020 को बाढ़ और भूस्खलन से नौ लोगों की मौत गई थी. जबकि हजारों लोगों ने शेल्टर हाउस में शरण ली थी. बाढ़ के कारण सड़कें, बिजली और घरों को खासा नुकसान हुआ है. बारिश के चलते तपनुली जिले में नदी का जलस्तर बढ़ गया. इसके चलते आसपास के क्षेत्र में बाढ़ आ गई. एजेंसी ने बताया कि पानी बहाव इतना तेज था कि ज्यादतर पीड़ित लकड़ी के बने घरों के साथ पीड़ित बह गए थे.

चीन में संसद सत्र हुआ स्थगित, सत्ताधारी पार्टी ने बताई वजह

बच्चों के सुरक्षित भविष्य के मामले में फिसड्डी है भारत, रिपोर्ट का दावा

भारत में आतंकवाद पर जमकर बरसे ट्रम्प, जानिए क्या रहा पाक मीडिया का रिएक्शन ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -