संक्रमित डॉक्टर ने कोरोना से जीती जंग, 12 मरीज ठीक होकर लौटे घर

संक्रमित डॉक्टर ने कोरोना से जीती जंग, 12 मरीज ठीक होकर लौटे घर
Share:

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है. ऐसे में शहर से एक  राहतभरी खबर सामने आई है. अरविंदो हाॅस्पिटल में इलाज करवा रहे 12 मरीज शुक्रवार शाम पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर लौटे. कोरोना से संक्रमित डॉक्टर आकाश ने कहा- बस यहां से निकलने के बाद भगवान से यही प्रार्थना है कि किसी को यह बीमारी ना हो. इस दौरान भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अरविंदो अस्पताल पहुंचे और इन लोगों को ताली बजाकर घर रवाना किया. विजयवर्गीय ने इस दौरान अरविंदो अस्पताल के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टॉफ काे भी बधाई दी. इससे पहले भी 11 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इनमें से 10 मरीज अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे, जबकि एक मरीज एमआरटीबी अस्पताल में था. अब तक कुल 33 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

वहीं कोरोना से जंग जीत कर घर लौट रहे डॉ. आकाश तिवारी ने इस बारें में बताया कि कोराेना संक्रमित होने का पता चलने के बाद मैं 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुआ था. यहां पर डॉक्टर और नर्स सहित पूरी टीम ने हमारा बहुत अच्छे से ख्याल रखा. ऐसे समय में इन्होंने हमारी इतनी मदद की मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगा. मैं बस भगवान से यही प्रार्थना करता हूं कि यह बीमारी किसी को ना हो. यदि हो भी जाए तो सभी ठीक हो जाएं.  

बता दें की शुक्रवार को घर गए सभी मरीज अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे. इनकी दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया गया. शहर में अभी 910 लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है. वहीं, 3899 लोग होम क्वारैंटाइन से बाहर आ चुके हैं. वहीं, करीब 11 लोगों को अलग-अलग स्थानों पर क्वारैंटाइन हाउस में रखा गया है.

लॉकडाउन में दूकान खोलकर खेल रहे थे जुआ, 10 गिरफ्तार

भोपाल में 22 नए मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, दो साल का बच्चा भी हुआ संक्रमित

इस शहर में 24 घंटे में काेराेना से 7 संक्रमितों की हुई माैत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -