इंदौर: इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो ऐसे तांत्रिक को अरैस्ट कर लिया है. को लोगों के घर से माल उड़ा ले जाते थे. यह दोनों ठग दिल्ली और मेरठ के रहने वाले हैं और इंदौर में भी 60 से ज़्यादा लोगों को उल्लू बना फ़ाश कर उनके साथ भी ठगी कर चुके है. यह दोनों लोगों को उनके अटके काम पूरे कराने का झांसा देकर लुटते थे.
पुलिस ने इनके कब्ज़े से काली मटकी, कुछ पक्षी और तंत्र-मंत्र का सामान जब्त किया है. पुलिस ने यहाँ पर एक कॉम्प्लेक्स पर छापा मार कर शमीम गफूर और उसके साथी को हिरासत में ले लिया है. बता दें कि अपने प्रचार के लिए इन्होंने, सूफी अलादीन अजमेर वाले नाम के पर्चे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड्स की दीवार पर चिपका रखे थे. यह ठग वशीकरण, संपत्ति विवाद, प्रेमी प्रेमिका की अनबन, और कई अनसुलझे काम बस एक बार में सुलझाने का झांसा देते थे.
पुलिस ने इन लोगों के ऑफिस की तलाशी ली तो उसमें एक रजिस्टर मिला. इनमें लोगों की हर समस्या के समाधान की गारंटी रहती थी. उसमें शहर के 60 से ज़्यादा लोगों के नाम मौजूद थे. इन्होंने बकायदा ऑफिस खोल रखा था. दोनों तांत्रिक, लोगों को ठगने के लिए दिल्ली से इंदौर आए थे.
हरियाणा में नाबालिग को अगवा कर रेप
मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ के बच्चे बेचने के कारोबार का खुलासा
एक बार फिर ट्रैन में महिला यात्री से दुष्कर्म