इंदौर: इंदौर से दिल्ली जा रहे जेट एयरवेज के विमान के एक इंजन से गुरुवार को धुआं निकलने पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के अनुसार बता दें कि इंजन में खराबी का पता चलते ही पायलट ने इंदौर एयरपोर्ट को सूचना दी और विमान को इंदौर विमानतल पर सुरक्षित उतार लिया गया। यहां बता दें कि विमान में 50 यात्री थे।
संकटमोचन मंदिर को धमाके से उड़ाने की धमकी देने वाले का पुलिस ने निकाला पता
वहीं बता दें कि जेट एयरवेज की उड़ान 9डब्ल्यू794 गुरुवार रात 8.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इसके साथ ही बता दें कि करीब 20 मिनट बाद ही विमान के पायलट ने एटीसी को सूचना दी कि इंजन से धुआं निकल रहा है। वहीं इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारियां की गई। रात 9.37 बजे विमान को सुरक्षित उतार लिया गया।
राजस्थान चुनाव में हो सकता पलटवार इतिहास बदलेगी भाजपा या कांग्रेस बनाए रखेगी दस्तूर
गौरतलब है कि इसके बाद एयरलाइंस ने विमान में खराबी का हवाला देते हुए उड़ान रद कर दी। वहीं बता दें कि इससे नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और बाद में कुछ यात्रियों को शुक्रवार सुबह जाने वाली उड़ान में एडजस्ट किया गया है, कुछ को होटल भेज दिया गया। वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने बताया कि विमान में तकनीकी दिक्कत आ गई थी, लेकिन उसकी सकुशल लैंडिंग करवा ली गई थी।
खबरें और भी
श्रीनगर में बढ़ी ठंड, गुरूवार रही सीजन की सबसे ठंडी रात
छत से लटकी बच्ची की 4 साल की बहन ने फिल्मी स्टाइल में बचाई जान