इंदौर: प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने हाल ही में एक बड़ा एलान किया है। जी दरअसल उन्होंने जिले की सभी आशा कार्यकर्ताओं को कोविड में सेवा देने पर दो हजार की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने हाल ही में किये गए एलान में कहा है कि, ''जिले की सभी आशा कार्यकर्ता बड़ी जीवटता से कोरोना के खिलाफ अभियान में हिस्सेदारी कर रही हैं, मैं आशा कार्यकर्ताओं की सेवा को नमन करते हुए यह घोषणा करता हूँ कि ज़िले के प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को 2 हजार रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि सेवा सम्मान राशि के बतौर दी जाएगी। इसका लाभ ज़िले की 1499 आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगा।''
इस एलान का ट्वीट JD Jansampark Indore द्वारा किया गया है। इस ट्वीट में लिखा गया है- 'इंदौर के प्रभारी मंत्री श्री@tulsi_silawatने कहा है कि इन्दौर ज़िले में सभी आशा कार्यकर्ता बड़ी जीवटता से कोरोना के ख़िलाफ़ अभियान में हिस्सेदारी कर रही हैं। #COVID19 @mp_wcdmp' इसी के साथ एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है- 'आशा कार्यकर्ताओं को 2 हज़ार रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि सेवा सम्मान राशि के बतौर दी जाएगी। इसका लाभ ज़िले की 1499 आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगा।'
आशा कार्यकर्ताओं की सेवा को नमन करते हुए मंत्री श्री@tulsi_silawatने घोषणा की है कि ज़िले के प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को2हज़ार रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि सेवा सम्मान राशि के बतौर दी जाएगी।इसका लाभ ज़िले की 1499 आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगा। #COVID19
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) May 9, 2021
इस बारे में जानकारी मिलने के बाद आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि ''कोविड में पिछले साल सर्वे का काम करने के लिए 9 हजार रुपए अलग से देने को कहा गया था, सरकार ने कहा था कि कोविड में काम करने पर हर माह रुपए दिए जाएंगे, सिर्फ एक बार ही हमें 9 हजार रुपए दिए गए, इसके बाद कोई रुपए नहीं मिले।'' इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि, ''हमने कोरोना काल में जान जोखिम में डालकर काम किया, फील्ड में गए, मेडिकल टीम के साथ काम किया, तब भी हमें दो हजार रुपए में ही काम करना पड़ रहा है।'' वही आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग है कि हमारे बारे में सोचते हुए मानदेय बढ़ाया जाए।
पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के समर्थकों ने जलाए लालू-तेजस्वी के पुतले, लगाए मुर्दाबाद के नारे
पूर्व मुख्यमंत्री गोविन्द नारायण सिंह की पुण्यतिथि पर CM शिवराज ने अर्पित की श्रद्धांजलि
कोरोना वैक्सीन की 17 करोड़ डोज देने वाला सबसे तेज़ देश बना भारत - स्वास्थ्य मंत्रालय