इंदौर: इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेजी से हो रहा है। जी दरअसल यहां पाल कांकरिया गांव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी उमीदवार प्रेमचन्द गुड्डू के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित किया। जी दरअसल इस गांव में तीन दिन पहले शिवराज सिंह चौहान ने भी एक सभा की थी। अब हाल ही में मंच से कमल नाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा है। जी दरअसल उन्होंने कहा 'मैं शिवराज जी को चुनौती देते हुए कहता हूं कि वे खुले मंच पर मुझसे बहस करें और सबूत रखें।शिवराज सिंह इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शरमा जाए।'
पूर्व सीएम कमलनाथ ने हल ही मेंएक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और इस दौरान उन्होने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'वे एक्टिंग अच्छी कर लेते हैं। उनके आगे शाहरुख-सलमान खान भी शरमाँ जाएं। शिवराज को मुंबई चले जाना चाहिए।शिवराज झूठे हैं। इन सात महीनों में तो वे और ज्यादा झूठ बोलने लगे हैं। हमने वोट से सरकार बनाई थी लेकिन शिवराज सिंह ने नोट से सरकार बनाई है।'
आगे उन्होंने कहा कि, 'आप मुझे उद्योगपति कहते हैं। आप मुझे बता दें मेरा कौन सा उद्योग है और कहां है। आप इतना झूठ बोलते हैं कि झूठ भी शरमा जाता है। शिवराज सिंह ने सौदे से सरकार बनाई है। माफ़िया के ख़िलाफ़ मेरी कार्रवाई से शिवराज सिंह चौहान के पेट में क्यों दर्द हुआ। मैं एमपी को माफिया और मिलावटखोरों की पहचान नहीं दे सकता।' वहीँ आगे कमलनाथ ने शिवराज को खुला चैलेंज दिया कि, 'वो सार्वजनिक मंच पर बहस करें। किसने क्या किया। शिवराज अपने 7 महीने का हिसाब दें। 7 महीने में शिवराज सिंह ने प्रदेश का कबाड़ा कर दिया।' इसके अलावा भी कमलनाथ ने बहुत कुछ कहा और शिवराज को कटघरे में खड़ा कर दिया।
25 अक्टूबर से खुल जाएंगे बांके बिहारी मंदिर के कपाट
CM अमरिंदर सिंह के बेटे को ईडी ने भेजा समन, इस मामले में करेंगे पूछताछ
अगर दोबारा फैली कोविड-19 महामारी तो और बिगड़ सकती है अर्थव्यवस्था: RBI गवर्नर