इंदौर : धीरे -धीरे देश के नागरिक कैशलेस इकोनॉमी को स्वीकार करने लगे हैं.भला ऐसे में मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला इंदौर कैसे पीछा रहता. यहाँ के प्रसिद्ध देव स्थल खजराना के श्री गणेश मन्दिर भीअब कैशलेस भेंट का श्रीगणेश हो गया.
आपको बता दें कि मंगलवाल को श्री गणेश मन्दिर खजराना में स्टेट बैंक अॉफ इण्डिया व्दारा पोस मशीन लगाकर केशलेस भेंट का नया अध्याय शुरू किया गया.अब यहां आने वाले श्रद्धालु अपने द्वारा दिए जाने वाले दान आदि की राशि कैशलेस जमा कर सकेंगे.इससे जहां मन्दिर के हिसाब में भी पारदर्शिता आएगी.वहीँ भक्तों को भी नकद की समस्या से छुटकारा मिलेगा.
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त व मन्दिर प्रशासक मनीष सिंह , पुजारी अशोक भट्ट,पुजारी जयदेव भट्ट, पुजारी विनीत भट्ट,महाप्रबंधक कासट, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबन्धक सिद्धार्थ शंकर दास, मुख्य प्रबंधक मनोज चौधरी, प्रबंधक नागर एवं राजेन्द्र जोशी उपस्थित थे. इस दौरान राजेन्द्र जोशी द्वारा 11000 का दान कैशलेस से दिया गया.