20 नवम्बर को इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रैन कानपुर के पास दुर्घटना का शिकार हो गयी थी. जिसमे लगभग 150 लोगो की मौत हो गयी थी. साथ ही 200 से अधिक घायल हुए थे. इस हादसे से पूरा देश सहम गया था.
हादसे से तीन दिन बाद बुधवार को यह ट्रैन 22 नए रैक के साथ इंदौर स्टेशन से वापस रवाना हुई. हादसे के बावजूद ट्रैन में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे. जिनके चेहरे पर हादसे का दुःख साफ़ झलक रहा था. साथ ही स्लीपर में वेटिंग 100 के पर थी. वही थर्ड और सेकंड एसी में भी वेटिंग थी.
इस दौरान इंदौर स्टेशन पर विदेशियों को भी इंदौर-पटना ट्रैन में सवार होते देखे गया.
हम आपको हादसे के बाद इंदौर स्टेशन से पहली बार रवाना होती इंदौर-पटना ट्रैन की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे है.
इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे में मददगार साबित हो रहा है व्हाट्सएप्प