Video: इंदौर में लॉकडाउन का पालन न करने वालों को मिल रही है ये सजा

Video: इंदौर में लॉकडाउन का पालन न करने वालों को मिल रही है ये सजा
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ रहा है। ऐसे में बढ़ते केसों के बीच राज्य सरकार ने कुछ और शहरों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। वहीँ कुछ शहरों में इसकी अवधि 19 अप्रैल तक बढ़ा दी है। आप सभी को बता दें कि इंदौर, बरवानी, राजगढ़, विदिशा (अर्बन-रूरल), राउ नगर, महूनगर और शाजापुर, उज्जैन में लॉकडाउन को 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक बढ़ाने की घोषणा की गई है। वहीँ बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और जबलपुर में 12 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा।

जी दरअसल जिला आपदा मैनेजमेंट ग्रुप से सीएम शिवराज सिंह चौहान की बैठक में यह फैसला लिया गया है। वैसे इंदौर में लॉकडाउन लगने के बाद भी लोगों को घूमते हुए साफ़ देखा जा सकता है लेकिन पुलिस भी उनकी खातिरदारी करने में पीछे नहीं है। इस समय यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो इंदौर का है। इसमें आप देख सकते हैं कैसे पुलिस लॉकडाउन के दौरान फ़ालतू घूमने वालों की खबर ले रही है। आप सभी को हम यह भी बता दें कि बीते दिनों ही हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा है कि, 'कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश में इस महीने के अंत तक कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है।'

इसके अलावा उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा, ''जिस रफ्तार से कोरोना वायरस संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है, उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस महीने के अंत तक एक लाख तक पहुंच सकती है। हम इसे बीच में ही रोकने की कोशिश कर रहे हैं और लॉकडाउन सहित अन्य उपायों को अपनाना शुरू कर दिया है।'' इसी के साथ शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा, ''तीन दिन पहले तक प्रतिदिन 60 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती थी। शुक्रवार को प्रदेश में 180 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।''

तेलंगाना: नयनी नरसिम्हा रेड्डी के दामाद के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का एक्शन, कई स्थानों पर डाली रेड

प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा ज्योतिबा फुले को अर्पित की श्रद्धांजलि, बोले- वे जीवन भर महिला...

कहीं पैदल तो कहीं ट्रैन से निकले प्रवासी मजदुर, सता रहा लॉकडाउन का डर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -