इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों अमेरिका दौरे पर गए तो वहां मप्र की ब्रांडिंग में इंदौर की तीन खासियत नमकीन, यहां की सफाई व्यवस्था और सुपर कॉरिडोर की चर्चा प्रमुख रही . सीएम ने इन तीनों खूबियों को ब्रांड बताकर विदेशी निवेशकों को मध्यप्रदेश निवेश के लिए न्यौता दिया .मुख्यमंत्री ने यहां बुलाने के साथ दुनियाभर में मशहूर इंदौर के नमकीन का निर्यात और बढ़ाने का भी आश्वासन दिया. जानते हैं इंदौर की इन तीन खूबियों के बारे में.
सीएम ने स्वच्छता अभियान के तहत पूरे देश में 400 शहरों में शीर्ष पर रहने वाले इंदौर नगर निगम का भी जिक्र किया. बता दें कि यहां 6 हजार कर्मचारी रात-दिनकी शिफ्ट में काम करते हैं. इसके लिए संसाधन जुटाए गए . 400 कचरा वाहन खरीदे . वार्डवार घर-घर से कचरा उठाया गया, 20 हजार ट्वीन बिन लगाने के साथ ही 10 रोड स्वीपिंग मशीनें भी खरीदी गई. इसकी अमेरिका में ब्रांडिंग होना गर्व की बात है.
उल्लेखनीय है कि इंदौरी नमकीन देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है. वर्तमान में इंदौर का नमकीन उद्योग 1000 करोड़ रुपए का हो गया है.1200 छोटी-बड़ी कंपनियों से करीब एक लाख किलो नमकीन का प्रति दिन उत्पादन किया जाता है.. इंदौर में निवेश का सबसे बड़ा कारण सुपर कॉरिडोर भी है. करीब 8.5 किलोमीटर लंबे और180 फीट चौड़े इस कॉरिडोर पर ख्यात आईटी कंपनी टीसीएस और इन्फोसिस सहित कई कंपनियां अपना काम शुरू कर चुकी हैं.और कुछ कंपनियां भी आने वाली हैं. जल्द ही इंदौर आईटी हब के रूप में विकसित होगा.
यह भी देखें
इस महीने भारत आऐंगी इवांका ट्रंप
सड़क वाले बयान पर शिवराज की हुई किरकिरी