इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में सोमवार (14 नवंबर) की देर रात एक युवक को चलती स्कूटी पर स्टंट करना भारी पड़ गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, एक युवक एक्टिवा पर अपने एक अन्य दोस्त और महिला मित्र के साथ विजय नगर चौराहे से सायाजी होटल की ओर जा रहा था, इसी बीच युवक चलती एक्टिवा से दोनों हाथ छोड़कर सिगरेट जलाने लगा।
गाड़ी की रफ़्तार इतनी तेज थी कि एक्टिवा बेकाबू होकर सड़क किनारे एक डिवाइडर में जा घुसी और गाड़ी लगभग 30 से 40 मीटर दूर तक घिसटती चली गई। इस घटना के बाद एक्टिवा चला रहे युवक की जान चली गई। वहीं उसके दोनों अन्य साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहां घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जांच अधिकारी कोमल राम मालवीय के मुताबिक, घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है, जब एक्टिवा चाला रहा मोहम्मद वकास (19 वर्ष) गाड़ी पर अपने दोस्त जैद और महिला मित्र काजल के साथ विजयनगर से सायाजी होटल की तरफ जा रहे था।
इसी बीच स्कूटी चला रहे मोहम्मद वकास ने चलती गाड़ी पर जेब से सिगरेट निकाली और एक्टिवा से दोनों हाथ जोड़कर सिगरेट जलाने लगा। उसी दौरान तेज रफ़्तार की वजह से वह नियंत्रण खो बैठा और स्कूटी डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में वकास की मौत हो गई, वहीं, जैद और काजल घायल हो गए।
जल्द ही इंडो-ब्रिटिश फिल्म में काम करेंगी ऋचा
काशी में मनाई जाएगी 'भैरव दिवाली' ! गंगा के घाटों पर जलेंगे 100008 दीप