मध्यप्रदेश / इंदौर : इंदौर के चिड़ियाघर में एक बार फिर बाघिन जमना अपने पिंजरे से बाहर निकल आई है. महज 15 दिन के भीतर यह दूसरी बार है जब शेरनी अपने बाड़े से बाहर निकली है. गनीमत है कि आज चिड़ियाघर बंद था जिसकी वजह से वहां दर्शक नही थे. इस घटना ने एक बार फिर चिड़ियाघर प्रशासन की व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े कर दिए है.
जानकारी के मुताबिक आज जब चिड़ियाघर के गार्ड सुबह के वक्त दौरा करने के लिए निकले तो अचानक उन्होंने देखा कि बाघिन जमना अपने बाड़े से बाहर घूम रही थी. गार्ड ने तुरंत आला अधिकारियो की इसकी सुचना दी जिसके बाद बाघिन को जैसे तेज़ पिंजरे के भीतर किया गया. इस घटना की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पंहुच गई.
बता दे कि आज सोमवार को चिड़ियाघर बंद था जिसकी वजह से वहां लोग मौजूद नही थे अन्यथा कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी.हलाकि अभी तक इस बात की पुष्टि नही हो पाई है कि आखिर बाघिन अपने पिंजरे से बाहर कैसे निकली. मामले की जांच की जा रही है. इससे कुछ दिन पहले भी बाघिन अपने पिंजरे से बाहर आ गई थी जिससे चिड़ियाघर में मौजूद लोगो में अफरा तफरी का माहौल हो गया था.
इंदौर प्राणी संग्रहालय में बाघिन का आतंक, आखिरकार पकड़ी ही गई