इंदौर/ब्यूरो। इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में छठी बार फिर देश में परचम लहराने वाला है। इसकी पूरी उम्मीद है। बस आधिकारिक घोषणा ही बाकी रह गई है। आपको बता दे की राजधानी दिल्ली में इसकी पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। इस ऐतिहासिक अवार्ड को ग्रहण करने सांसद शंकर लालवानी, कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल व महापौर पुष्यमित्र भार्गव दिल्ली पहुंच चुके हैं।
यह पल शहर के हर नागरिक के लिए गौरवान्वित करने वाला होगा। देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित एक बड़े समारोह में इंदौर को यह अवार्ड राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया जायेगा। साथ ही शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गरबा आयोजकों से अपील की है कि वे देश में छठी बार स्वच्छता में परचम लहराने वाले इंदौर के लिए गरबा उत्सव में स्वच्छता गान अवश्य कराएं। उधर, स्वच्छता का अवार्ड प्राप्त कर इंदौर लौटने पर इसे लेकर बड़े जुलूस की तैयारियां की है।
वही इस अवार्ड समारोह का लाइव प्रसारण इंदौर के 11 स्थानों पर किया जायेगा। शाम 4 से 6 बजे राजबाडा, पलासिया चौराहा (सेल्फी पाइंट), मालवा मिल चौराहा, मेघदूत उपवन, खजराना मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, बडा गणपति चौराहा, भंवरकुआ चौराहा, गांधी प्रतिमा, मरीमाता चौराहा व रेडिसन चौराहा पर होगा। इन स्थानों पर टेन्ट, स्क्रीन, कारपेट, साउण्ड, कुर्सियां की व्यवस्था की गई है तथा यहां मिठाइयां बांटकर व आतिशबाजी कर जश्न मनाया जाएगा।
शुरूआती दौर से अब तक novak djokovic ने हासिल की कई बड़ी उपलब्धियां
नसीरुद्दीन से लेकर अमिताभ तक किसी ने कार तो किसी ने पानी में छोटी उम्र की एक्ट्रेस संग किया रोमांस