कुपवाड़ा: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में LoC पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर में दहशतगर्दो की घुसपैठ को नाकाम करते हुए 24 घंटे में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों का क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर के ADGP ने बताया कि बुधवार की सुबह सेना, पुलिस तथा BSF के संयुक्त ऑपरेशन में माछिल सेक्टर में दो आतंकी मारे गए। ये दोनों LoC पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दो के शवों को बरामद किया है, उसके अतिरिक्त उनसे हथियार, गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
वही इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर के काला जंगल में 4 दहशतगर्दो को ढेर कर दिया था। ये आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK से घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे। जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि सेना तथा पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन मे चारों दहशतगर्दो को ढेर कर दिया। आतंकी किस संगठन के थे और कौन थे, अभी इसकी पहचान नहीं हो सकी है। सुरक्षाबल इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
वही कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर के काला जंगल में चार दहशतगर्दो को सेना एवं पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में मार गिराया। ये आतंकी PoK से हमारी ओर घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे थे। इससे पहले 15 जून को कुपवाड़ा में LoC के समीप जुमागुंड क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 5 विदेशी आतंकियों को मार गिराया था।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, धमाके की योजना बना रहे 5 संदिग्ध आतंकी हुए गिरफ्तार
बेंगलुरु में हुई विपक्षी दल की बैठक से जल्दी लौट आए CM नीतीश, इस बात से है नाराज