दिल्ली: भारत के महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनके जाने के उपलक्ष्य में एक यादगार फेयरवेल आयोजित किया गया. जी हां बता दे कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को रविवार को संसद के सेंट्रल हॉल में फेयरवेल दिया गया. प्रणब ने कहा, "इस शानदार प्रोग्राम के लिए पार्लियामेंट का शुक्रिया.
मैं नरेंद्र मोदी की एनर्जी का मुरीद हूं और उनके साथ जुड़ी अच्छी यादें लेकर जा रहा हूं." लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सम्मान पत्र पढ़ा और कहा- प्रणब ने आदर्शों की मिसाल पेश की. उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि हम प्रणब मुखर्जी को प्रणब दा के रूप में ज्यादा जानते हैं.
इस दौरान पार्लियामेंट मेंबर्स के अलावा रूलिंग और अपोजिशन पार्टीज के टॉप लीडर्स सेंट्रल हॉल में मौजूद थे. बता दें कि प्रणब का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. वे देश के 13वें राष्ट्रपति हैं. उनकी जगह अब रामनाथ कोविंद जी 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद का पदभार संभालेंगे.