नई दिल्ली: कुछ समय पहले ही Iphone ने अपना नया फ़ोन Iphone-7 लांच किया था और अब जल्द ही Iphone-8 की लॉन्च होने की खबर आई है. पहले खबर अाई थी कि Iphone-8 में LCD डिस्प्ले के स्थान पर एज-टू-एज OLED डिस्प्ले होगी. Barclays की रिपाेर्ट के अनुसार इस साल अाने वाले तीनो Iphone Iphone-7s, Iphone-7s + और Iphone-8 में ट्रू टोन डिस्प्ले पाई जाएगी.
ट्रू टोन डिस्प्ले में लाइट सेंसर का इस्तेमाल करके स्क्रीन के रंग को एडजस्ट किया जाता है. इसके अलावा रंग के तापमान काे स्क्रीन के साथ मैच के लिए भी मदद करता है. इसका मतलब है कि अगर आप अंदर या बाहर हो तो डिस्प्ले अापने अाप एडजस्ट हो जाएगी, उदाहरण के लिए, एक कमरे में जहां अधिक रोशनी न हो, कुछ बल्ब लगे हुए हैं, ताे डिस्प्ले वार्मर और पीली सी दिखती है और इसके अपने आप ही ठंडी और नील रंग की दिखने लगती है.
Barclays की रिपाेर्ट की माने तो तीनों Iphone में फुल स्पेक्ट्रल सेंसिंग एम्बिएंट लाइट सेंसर दिया गया है जो ऑस्ट्रेलिया के सेमीकंडक्टर मन्युफैक्चर्र AMS ने सप्लाई किया है. ये ट्रू टोन डिस्प्ले कहीं न कहीं नाईट शिफ्ट फीचर से मिलती-जुलती है
अन्य कंपनियों पर पड़ सकता है जियो भारी, जेफरीज
पैन कार्ड और आयकर रिटर्न वालों के लिए 1 जुलाई से आधार अनिवार्य
पढ़े टोयोटा फॉर्चूनर का रिव्यू
हुंडई जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई वरना