लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के किसी कार्यक्रम में अब डॉक्टर-कर्मचारी अपने स्तर से नेता-मंत्री या किसी अन्य VIP को निमंत्रण नहीं दे सकेंगे। नेता-मंत्री या किसी VIP को बुलाने से पहले KGMU प्रशासन को सुचित करना अनिवार्य होगा। इस संबंध मे केजीएमयू कुलपति डॉ. बिपिन पुरी ने आठ जून को आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, KGMU में विभाग स्तर पर कई प्रकार के एकेडमिक कार्यक्रमों का आयोजन होते रहता हैं। विभाग के अधिकारी सेमिनार व गोष्ठी में अपने स्तर से VIP व माननीय को आमंत्रित कर देते हैं। लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा। इसके लिए कुलपति से इजाजत लेनी होगी। कुलपति ने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि माननीय, राज्यपाल, जज, IAS को कुलपति कार्यालय के माध्यम से ही किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए।
इस संबंध में कुलपति की तरफ से CMSS, चिकित्सा अधीक्षक, सभी विभाग के अध्यक्ष, प्रॉक्टर, चीफ प्रावोस्ट, परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव, वित्त नियंत्रक को पत्र भेजते हुए अवगत करा दिया गया है।
CM शिवराज ने किए सवाल, जवाब नहीं दे पाए डीईओ और फिर जो हुआ...
दिल्ली के बाद अब 'झूमेगा' पंजाब, भगवंत मान के 'राज' में बेहद सस्ती होगी शराब
Monkeypox को लेकर अलर्ट मोड पर यूपी सरकार, सीएम योगी ने जारी की एडवाइजरी