भरतपुर : जनूथर के खटीक मोहल्ले में दाँतलौठी मोड़ पर एक वैन चालक ने एक औरत को टक्कर मार दी जो अपने 5 वर्षीय मासूम बच्चे के साथ खड़ी थी. इस टक्कर में मासूम की मौत हो गई जबकि माँ को गंभीर चोट आई है. यह घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है जब कन्हैया जाटव की पत्नी बाला, घर के पास ही की एक परचून की दूकान में सामन खरीदने गई हुई थी.
जब वह सामन लेकर लौट रही थी तभी सामने से आती वैन को देख उसने अपने बच्चे को सड़क के किनारे कर लिया लेकिन वैन चालक का नियंत्रण वैन से हट जाने के कारण वैन ने औरत को टक्कर मार दी. वैन मासूम को कुचलती हुई दीवार से जा टकराई जिससे दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई. बीच चौराहे पर हुए हादसे से लोगों की भीड़ जमा हो गई और वैन चालक को वाहन समेत पकड़ लिया.
वैन चालक पीड़िता के ही मौहल्ले का निवासी है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. अपने इकलौते बेटे की मौत का सदमा परिजनों को लगा जिससे मासूम की माँ बेसुध हालत में है. पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है और केस दर्ज कर मामले की जांच की कर रही है.
अवैध वसूली के चक्कर में विधायक का भाई पंहुचा जेल