'कार्ड डालो और सोने के सिक्के निकालो..', भारत में खुला पहला गोल्ड ATM

'कार्ड डालो और सोने के सिक्के निकालो..', भारत में खुला पहला गोल्ड ATM
Share:

नई दिल्ली: देश में 5 दिसंबर 2022 को गोल्ड एटीएम की शुरुआत हो चुकी है। गोल्डसिक्का (Goldsikka) ने हैदराबाद स्थित फर्म ओपनक्यूब टेक्नोलॉजीज (Opencube Technologies) की सहायता से यहां रियल टाइम गोल्ड एटीएम को स्थापित किया है। इस ATM से लोग अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके शुद्ध सोने के सिक्के निकाल सकते हैं। गोल्डसिक्का (Goldsikka) के CEO सी. तरुज के अनुसार, लोग इस ATM का इस्तेमाल करके 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के खरीद सकते हैं। 

इन सिक्कों की कीमतों को ATM की स्क्रीन पर लाइव देख भी सकते हैं। सिक्के 999 शुद्धता के साथ प्रमाणित टैम्पर प्रूफ पैक में प्रदान किए जाएंगे। मगर क्या आप जानते हैं कि, दुबई में गोल्ड ATM की शुरुआत आज से 12 वर्ष पूर्व यानी साल 2010 में हो गई थी। दुबई में कई जगहों पर गोल्ड ATM लगे हुए हैं। वर्ष, 2010 में अबू धाबी में अमीरात पैलेस होटल की लॉबी में विश्व का पहला गोल्ड ATM स्थापित किया गया था। 

इस ATM में लोग सोने के सिक्के निकाल सकते थे। आज दुबई में ढेर सारे ऐसे ATM भी हैं, जिसमें से गोल्ड बार यानी सोने के बिस्किट और सोने के सिक्के भी निकाले जा सकते हैं। इस ATM मशीन पर भी सोने की मोटी लेयर चढ़ी होती है और यहां ग्राहकों को 24 कैरेट के गोल्ड क्वाइन और गोल्ड के बिस्किट के कई विकल्प मिलते हैं। दुबई के साथ ही जर्मनी और अमेरिका में भी काफी समय पहल गोल्ड ATM लगाए जा चुके हैं।

RBI गवर्नर ने दी UPI यूजर्स को बड़ी खुशखबरी, सुनकर झूम उठेंगे आप

RBI ने फिर दिया तगड़ा झटका, कार-होम से लेकर पर्सनल तक सभी लोन हुए महंगे

दुनिया देखेगी 'भारतीय खिलौनों' का दम, 3500 करोड़ रुपये की मदद करेगी मोदी सरकार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -