कई महिलाएं स्लीवलेस पहनना पसंद करती है. ऐसा भी नहीं कि स्लीवलेस पैटर्न को सिर्फ वेस्टर्न वेयर्स में ही पहना जा सकता है. ट्रेडिशनल वेयर्स जैसे साड़ी और लहंगे के साथ भी स्लीवलेस ब्लाउज वियर किया जा सकता है. स्लीव्स वाले ब्लाउज में तो कई विकल्प होते है किन्तु स्लीवलेस ब्लाउज को लेकर विकल्पों की कमी होती है. बैक कॉलर पैटर्न को आप अपने स्लीवलेस ब्लाउज के लिए ट्राय कर सकती है. ब्लाउज और कॉलर का अलग-अलग होना चाहिए जिससे ये डिजाइन हाइलाइट हो.
बोट नेक वाले स्लीवलेस ब्लाउज को आप पार्टीज के अलावा ऑफिस या कैजुअली भी कैरी किया जा सकता है. यदि साड़ी सिंपल है तो हैवी ब्लाउज बनवाइए, इससे लुक उभर कर दिखेगा.
बटन बैक ब्लाउज का ट्रेंड इन दिनों काफी इन है. जिससे पहले ये स्लीव्स वाले ब्लाउज में ही देखने को मिलते थे, इन्हे स्लीवलेस वाले ब्लाउज में ही ट्राय किया जा सकता है.
साड़ी के साथ पेप्लम स्टाइल वाले स्लीवलेस ब्लाउज को भी पहना जा सकता है, इससे आपको एक अलग तरह से लुक मिलेगा. स्लीवलेस ब्लाउज को हॉल्टर स्टाइल में भी सिलवाया जा सकता है.
ये भी पढ़े
पुरुष चुने बॉडी शेप के हिसाब से आउटफिट्स
दूध की मलाई करती है त्वचा के रूखेपन को दूर
राजनेताओं के फैशन डिजाइनर, जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे
न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त