ऐसे तो कई फोटोज सामने आते हैं जो कि बेहद खूबसूरत होते हैं। ऐसे ही और फोटोज लाये हैं आपके लिए। ये तस्वीरें कैद की हैं लन्दन की फोटोग्राफर जर्नलिस्ट कैथरीन फॉसेट ने।
उन्होंने सुना था यहाँ टेम्स नदी में ऐसी कई हाउस बोट हैं जहाँ हज़ारों से ज्यादा लोग रहते हैं। उहोने पूरी स्टोरीज के साथ ये तस्वीरें ली हैं जिसमे ये दिखाया गया है कि बोट के अंदर की दुनिया कितनी सुन्दर है।
किस तरह लोग रह रहे,क्या क्या सुविधाएं हैं इस बोट में। यहाँ रहने वाली फ्रैंकी पुलेन ने बताया कि इसमें रहते हुए उन्हें पांच साल हो चुके हैं। ये होऊइस बोट उनके और उनके परिवार के लिए काफी आरामदायक है। और आस पास पडोसी भी हैं ,बाहर का व्यू बहुत खूबसूरत है।
दुनिया का आठवाँ अजूबा कहलाने वाला अब होने वाला है बंद
ये तस्वीरें बताती हैं वॉर से प्रभावित होती लाइफ