एक बार फिर वापसी करने जा रहे इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी

एक बार फिर वापसी करने जा रहे इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी
Share:

एक्शन ही नहीं बल्कि सस्पेंस से भी भरी हुई ‘पाताल लोक सीजन 2’ (Paatal Lok 2) का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है. बॉलीवुड और OTT के जाने माने अभिनेता जयदीप अहलावत यानि कि इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी अपने मिशन पर भी वापस आ गए है. पर इस बार पहले सीजन की तरह हथौड़ा त्यागी बिलकुल भी नहीं है, पर पहले से अधिक खतरा होने वाला है. हाथीराम चौधरी के बने बनाए काम को कोई न कोई बिगाड़ रहा है. क्या ये कोई अपना है? ट्रेलर में जो हिंट भी दिए जा चुके है, उस हिंट ने कई अपनों पर ही सवाल भी उठा दिए है. ट्रेलर किस तरह है, उसे बताने से पहले बताते चले कि यह वेब सीरीज 17 जनवरी से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा चुकी है.

”सिस्टम एक नाव की तरह है चौधरी, सबको पता है कि इसमें छेद है और तू उसमें से है, जो नाव को बचाने की कोशिश कर रहा है. तू मरेगा चौधरी”…इस डायलॉग के साथ ट्रेलर शुरू हो जाती है. पहले फ्रेम में हाथीराम चौधरी भी नजर आ रहे है, जो खुद को बचाने के लिए एक लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दे रहे है.

आखिर क्या है पाताल लोक-2 का ट्रेलर?: इस बार स्टोरी शुरू होती है नागालैंड के डेमोक्रेटिक फोरम के फाउंडर  की मृत्यु से. इस मौत की गुत्थी अब दिल्ली पुलिस को बड़ी ही तेजी से सुलझाने की जरूरत है. जोनाथन थॉम केस को सुलझाने के साथ-साथ इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के परिवार की स्टोरी भी साइड में भी बन रही है. पति के जान के खतरे को देखते हुए पत्नी दुखी है इस नौकरी से. खबरों का कहना है कि सस्पेंस शुरू होता है एक और पुलिस वाले के प्रमोशन से, जो हैं अंसारी. इसी दौरान एक और लड़की के गायब होने की गुत्थी सुलझने लग जाएगी. खबरों का कहना है कि इस बार असली लड़ाई नागालैंड में लड़ी जाने वाली है, जिसके लिए इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी पूरी तरह से तैयार हो चुके है. वहां जाकर हाथीराम चौधरी के लेवल से अलग तरह की चीजें भी सुनने के लिए मिल रही है. ट्रेलर में बहुत कम डायलॉग सुनने के लिए मिलने वाले है. पर जो हैं,वह बहुत बढ़िया है. एक सीन आता है, जहां डायलॉग सुनने के लिए मिल रहा है कि- हम गली क्रिकेट के लड़के हैं चौधरी और वहां वर्ल्ड कप चल रहा है.

 

आखिर कौन उलझा रहा केस?: पाताल लोक सीजन 2 की कहानी ट्रेलर में जितनी सीधी और आसान लग रही है ,लेकिन उतनी है नहीं. इतना ही नहीं मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए हाथीराम चौधरी अपनी पूरी की पूरी जान इसमें लगा देते है. लेकिन ऐसा कोई है, जो  इसे और भी ज्यादा मुश्किल बना रहा है, तो इस समय शक की घड़ी हर किसी की तरह  से घूम रही है, तो कुछ नागालैंड में मिलने वाले है. 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -