1- अवसर के साथ तैयारी का मिलन उस संतति की उतपत्ति करता है जिसे हम भाग्य कहते हैं।
2- हममें से हर कोई जो सफल होता है, उसकी वज़ह होती है की उसे कोई रास्ता दिखाने वाला होता है.
3- मुझे लगता है कि तैयारी और अवसार का मिलन ही भाग्य है.
4- आपका बड़ा अवसर शायद वहीँ हो जहाँ अभी आप हैं .
5- समाज की सेवा करने का अवसर हमें अपना ऋण चुकाने का मौका देता है .
6- जितनी काबिलियत है उससे कहीं अधिक अवसर हैं .
7- दिक्कतों को पार पाना अवसरों को जीतना है .
8- जितनी काबिलियत है उससे कहीं अधिक अवसर हैं .
9- अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है.
10- ज्यादातर लोग अवसर गँवा देते हैं क्योंकि ये चौग़ा पहने हुए होता है और काम जैसा दिखता है .