इंस्टाग्राम पर भाई बनकर बहन से ठग लिए हजारों रुपये

इंस्टाग्राम पर भाई बनकर बहन से ठग लिए हजारों रुपये
Share:

आजकल सोशल मीडिया पर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में एक मामला बाहरी उत्तरी जिले के बवाना इलाके से सामने आया है. इस मामले में सोशल मीडिया पर एक्टिव एक व्यक्ति से भाई बनकर हजारों रुपये ठग लिये है. जी हाँ, इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ इंस्टाग्राम पर एक लड़की ने एक लड़के को अपना भाई बनाया और उसके बाद बहन की भाई से बात चल रही थी और भाई ने पैसों की जरूरत बताई. उसके बाद पीड़ित बहन ने उसे पेटीएम से 4500 रुपये भेजे और जब फोन करके भाई से पूछा तो उसने कहा कि ''मैंने तो नहीं मांगे पैसे.''

वहीं अब इस बारे में बवाना पुलिस ने मंगलवार रात को केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने कहा, ''हरेंद्र परिवार समेत नांगल ठाकरान में रहते हैं. उन्होंने पुलिस को बयान दिया कि वह व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं. इनकी अपने भाई से इंस्टाग्राम पर मैसेज के द्वारा बात हो रही थी. उसने इन्हें अचानक पैसों सख्त जरूरत बताई. हरेंद्र का दावा है कि उसके बाद तुरंत ही 4500 रुपए पेटीएम के जरिए ट्रांसफर कर दिए. क्यों कि उसमें एक नंबर देते हुए कहा था कि इस पर ट्रांसफर कर दें.''

वहीं इस मामले में आगे पुलिस ने कहा महिला ने बताया कि, ''थोड़ी देर बाद हरेंद्र ने भाई को फोन करके पैसे पहुंचने के बारे पूछा. सुनकर हैरत में पड़ गए जब भाई ने कहा कि उसने ऐसा कोई पैसा नहीं मांगा. हरेंद्र ने पेटीएम कॉल सेंटर का नंबर मिलाया. वहां से उस फोन नंबर की डिटेल पूछनी चाही. लेकिन कॉल सेंटर वालों ने मना कर दिया. फिर उस नंबर पर कॉल किया, वह स्विच ऑफ आ रहा था.'' अब इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.

पुरानी रंजिश थी, बदला लेने के लिए चला दी गोली

लापता थी महिला, शव मिलने से फैली सनसनी

झोपडी में घुसकर युवक करने लगा रेप की कोशिश और फिर...

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -