फोटो और वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने एक नए टूल की शुरुआत कर दी है. जिससे कि यूजर्स को काफी फायदा होने वाला है. बताया जा रहा है कि नेमटैग्स नाम से एक नया फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर को यूज करके यूजर्स अपने फॉलोअर्स आसानी से बढ़ा सकते हैं. इस फीचर के तहत बिना सर्च किए ही किसी यूजर को फॉलो भी किया जा सकता है. नेमटैग दरअसल कॉलिंग कार्ड है जिसे आप QR कोड की तरह समझा जा सकता है.
V11 Pro भारत में लॉन्च, इस फीचर से करेगा बाज़ार में राज
आपको बता दें कि इसमें यूजर का इंस्टाग्राम हैंडल और फोटो होती है. इस कार्ड के बैकग्राउंड को अलग अलग कलर्स और इमोजी से कस्टमाइज किया जा सकता है. इसे स्कैन करते ही आपको उस यूजर का इंस्टाग्राम हैंडल दिखेगा यहां से आप चाहें तो उसी फॉलो भी कर सकते हैं. स्नैपचैट में भी ऐसा फीचर है, लेकिन इंस्टाग्राम में इसमें और फीचर्स भी ऐड किए हैं.
बिना ATM कार्ड के इस तरह निकाल सकेंगे पैसा
इंस्टाग्राम टैग्स को एक बार तैयार कर लिया फिर आप इसे सोशल मीडिया पर या अपने दोस्तों के साथ भी आसानी से शेयर कर सकते हैं. इसे इंस्टा कैमरे से स्कैन करके यूजर की प्रोफाइल तक आप आसानी से जा सकती हैं. आपको बता दें कि नेमटैग्स फीचर एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें...
यहाँ मिलेगा आपको 500 में मोबाइल फोन, 10 में मोबाइल कवर
AIRTEL लाई धमाकेदार ऑफर, इस प्लान के साथ मिल रही है कई सुविधा