श्रीनगर: खूफिया अधिकारियों को इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तानी सेना 15 अगस्त से पहले किसी भी सूरत में 400 से अधिक उन आतंकियों को कश्मीर में दाखिल कराना चाहती है, जिनमें दो दर्जन से ज्यादा तालिबानी आतंकी भी शामिल हैं। इन आतंकियों को हिन्दुस्तान में तबाही मचाने का विशेष टास्क दिया गया है। इन आतंकियों की घुसपैठ को आसान बनाने के किए LOC के पास उसने 27 के करीब लॉन्च पैड को भी सक्रीय कर दिया है।
सेना मानती है कि पिछले लगभग एक सप्ताह से उन पाकिस्तानी पोस्टों से भारी फायरिंग की जा रही है जहां यह लांच पैड बनाए गए हैं। यही वजह था कि इंडियन आर्मी की जवाबी कार्रवाई के टारगेट पर भी यही पोस्ट हैं। इन लांच पैड्स को नष्ट करने की खातिर पूरी तरह से जंग जैसा माहौल बना हुआ है। इसमें प्रयोग होने वाली मिसाइलों के चलते कई बार यह सवाल उठता था कि आखिर वह सीजफायर कहां है, जिसका ऐलान 26 नवम्बर 2003 को किया गया था।
केवल मिसाइल ही नहीं बल्कि कई क्षेत्रों में अब बोफोर्स भी गरज रही हैं। लेकिन चिंता का विषय वह जानकारियां हैं जिनमें कहा जा रहा है कि इन सबके बाद भी 35 से 40 आतंकी पिछले तीन महीनों के भीतर घुसने में सफल रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो सकी है कि इनमें वे तालिबानी भी शामिल हैं या नहीं जिन्हें ISI ने कश्मीर में खतरनाक हमलों के लिए प्रशिक्षित किया है।
बेंगलुरु : होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों को BBMP देगा फ्री कोरोना किट