दुनिया में सबसे पहले बोट-टू-बोट कम्युनिकेशन को अमेरिका ने किया लॉन्च

दुनिया में सबसे पहले बोट-टू-बोट कम्युनिकेशन को अमेरिका ने किया लॉन्च
Share:

कल अमेरिका ने बेस्ड बॉट प्लेटफार्म गपशप इंटरबॉट की शुरुआत कर दी है. बॉट से बॉट कंम्यूनिकेशन प्लेटफार्म कारोबार करने, सहयोग, कंपीटिशन, जुड़कर कार्य करने और एक-दूसरे से बातचीत कर मामले को सुलझाने में सक्षम होता है.

यह इंटरबॉट कंम्यूनिकेशन कई प्रकार के बॉट में सक्षम होता है, जैसे कि खरीदारी बॉट व्यापारी बॉट से बातचीत कर सबसे अच्छे दाम पाने में मदद करता है. इससे ट्रैवेल बॉट से उड़ानों और होटल बॉट की सुविधाओं का पैकेज बुक हो सकता है. 

साथ ही एक टैक्सी बॉट से कैफे बॉट को आने पर समय से कॉफी तैयार करने को कहा जा सकता है, इससे उपभोक्ताओं का समय बचता है, वही गेमिंग बॉट से डीलर बॉट के साथ गेम खेलकर उपभोकता अपना मनोरंजन भी कर सकता है. इससे पर्सनल असिस्टेंट बॉट से मीटिंग का समय निर्धारित कर सकते हैं.

LG G6 की प्री बुकिंग भारत में चालू है !

फेसबुक पर अब फोटो उपलोड करने व टैग करने पर लेनी होगी इजाजत

20 अप्रैल से अमेजन में मिलेगा Honor 8 प्रो

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -