आज हम सब की प्यारी फेसबुक का जन्मदिन है. ये 13 साल की हो गयी है. 4 फरवरी 2004 को मार्क ज़ुकरबर्ग ने दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट 'फेसबुक' की शुरुवात की थी. आज इस मौके पर हम आपको फेसबुक से जुड़े कुछ ऐसे अनजाने तथ्य बताने जा रहे है, जो आपको चोंका देंगे.
- फेसबुक हर 3 महीने में 5.84 बिलियन डॉलर यानि 397616400000 रुपये कमाती है.
- फेसबुक से पहले मार्क ने 2003 में फेसमैश साइट की शुरुवात की थी. हालाँकि ये ज्यादा चल नहीं पायी थी.
- फेसबुक पर हर चीज़ ब्लू रंग में नज़र आती है. ऐसा इसलिए कईकई फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग कलर ब्लाइंड है. उन्हें केवल ब्लू कलर ही साफ़ दिखाई देता है.
- फेसबुक नाम नाम पहले thefacebook.com रखा गया था. जिसे बाद में बदल कर facebook.com कर दिया गया था.
- फेसबुक उनकी साइट कको हैक करने वाले हैकर्स को इनाम देती है.
- फेसबुक काम करने के लिए सबसे आदर्श जगह है. यहाँ आपको फ्री मील्स, कैफे, रेस्टोरेंट अदि जैसी सुविधाए मिलेंगी.
- आप फेसबुक पर मार्क ज़ुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते.
- फेसबुक पर रोज़ 4.5 बिलियन लाइक होते है.
- फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग दुनिया के चौथे सबसे आमिर आदमी है. उनके पास 48.4 बिलियन डॉलर यानि करीब 3295435000000 रुपये की संपत्ति है.
- फेसबुक पर हर मिनट 243055 फोटेज अपलोड की जाती है.
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें -