ऋतिक रोशन न केवल भारत बल्कि वे दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत पुरुषों में भी शुमार है. ऋतिक ने अपनी अदाकारी के साथ ही अपने दमदार डांस से भी एक ख़ास पहचान बनाई है. आइए जानते हैं आज बॉलीवुड के इस सुपरस्टार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...
ऋतिक रोशन से जुड़ीं कुछ ख़ास बातें...
- जब ऋतिक महज 6 वर्ष के थे, तब वे 'आशा' नामक फिल्म में नज़र आए थे. इसके लिए उन्हें 100 रु मिले थे.
- अभिनेता बनने से पहले ऋतिक स्कोलियोसिस नाम की बीमारी से ग्रसित थे. 21 साल की उम्र में उन्हें इस बीमारी से छुटकारा मिला था.
- अभिनेता ऋतिक रोशन के दाहिने हाथ में दो अंगूठे है.
- पहली फिल्म से ही ऋतिक फैंस को भा गए थे, खासकर फीमेल फैंस के बीच वे लोकप्रिय हुए थे. उनकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ चुकी थी कि शादी के लिए उन्हें 30 हजार प्रस्ताव तक मिले थे. 14 जनवरी 2000 को उनकी फिल्म कहो न प्यार है आई थी और इसके एक माह बाद 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के दिन यह सब कुछ हुआ था.
- आशा फिल्म में बाल किरदार में नज़र आने वाले ऋतिक ने 2000 में आई अपनी पहली फिल्म के पहले फिल्म कोयला और करण अर्जुन में असिस्टेंट के रूप में काम किया था.
- आज चाहे ऋतिक ठीक से बोल पाते हो, हालांकि बचपन में वे हकलाया करते थे. इसे उन्होंने लगतार स्पीच से सुधारा.
- आज के समय में ऋतिक के बराबर हिंदी सिनेमा में कोई डांसर नहीं है. ऋतिक ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर और दुनिया के दमदार डांसर माइकल जैक्सन को देखकर डांस सीखना शुरू किया था.
-जब ऋतिक 12 साल के थे उस समय उन्हें एक ट्रैफिक सिग्नल पर सुजैन खान नज़र आई थी. ऋतिक ने सुजैन से साल 2000 में विवाह किया था.
- ऋतिक का असली सरनेम रोशन नहीं बल्कि नागरथ है.
- ऋतिक रोशन ने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया है और इसमें से उनकी 15 फ़िल्में काफी हिट रही है.
यूं ही 'बॉलीवुड के खिलाड़ी' नहीं कहलाते अक्षय कुमार, जानिए उनसे जुड़ीं 13 ख़ास बातें
'महानायक की महागाथा', अमिताभ बच्चन से जुड़ीं 11 ख़ास बातें...
माँ के कहने पर बदला नाम, ये हैं बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन की 11 ख़ास बातें