शेर जंगल का सबसे खूंखार जानवर माना जाता है जिससे लगभग सभी डरते हैं और अगर ऐसे में सामने आ जाये तो आपके पसीने छूट कए. हालाँकि कई बार ऐसा भी देखा गया है कि वो भी किसी की मदद कर देते हैं. हालाँकि ऐसा भो कम होता है. ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी की, एक 12 वर्षीय इथियोपियाई लड़की की भी जान बचाई थी. यहां हम आपको शेर से जुड़े कोई रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं.
* दुनिया में शेरों से ज्यादा शेरों की मूर्तियां हैं.
* शेर एक दिन में 18 से 20 घण्टों तक सो सकता है.
* शेर की दौड़ने की रफ़्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक होती हैं और यह 36 फ़ीट की छलांग लगा सकता है.
* ज्यादातर शेरनी (Tigress) ही शिकार करती है शेर बहुत कम शिकार (Hunt) करते हैं.
* अकेला शेर हाथी (Elephant Fact) और गेंडे (Rhinoceros Fact) से लड़ने की हिम्मत कभी नहीं कर सकता है.
* शेर का पसंदीदा शिकार ज़ेबरा और हिरण होता हैं.
* शेर हमेशा झुंडों में रहना पसंद करते हैं.
* शेर की आयु लगभग 16 से 20 वर्ष तक की होती है.
* एशियाई शेरों की दो प्रजातियां होती हैं जबकि अफ्रीकन शेरों की छ: प्रजातियां होती हैं.
* अफ्रीकन शेर एशियाई शेरो से अधिक बलवान और लम्बे होते हैं.
* शेर के देखने की शक्ति दिन की बजाय रात को अधिक होती है.
* शेर की दहाड़ (Roar) 6 -7 किलोमीटर तक सुनी जा सकती है.
* एक शेर का वजन 190 किलोग्राम तक हो सकता है और शेरनी का वजन 130 किलोग्राम तक.
* शेर पानी में तैर भी सकते हैं.
* शेर अपनी शिकार की आवाज एक मील दूर से ही सुन लेता हैं.
* शेर कई देशों का राष्ट्रीय पशु है जिनमे अल्बानिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, इथोपिया, नीदरलैंड जैसे देश आते है.
* भारत का राष्ट्रीय पशु 1972 से पहले शेर था लेकिन बाद में बाघ को राष्ट्रीय पशु बना दिया गया.
मोर कभी नहीं बनाता शारीरक संबंध, जानिए इसके बारे में रोचक तथ्य
एक मिनट में साढ़े 5 लीटर खून पंप करता है आपका दिल, जानें अन्य फैक्ट्स
स्वतंत्रता को स्वराज से जोड़ने वाले पहले क्रन्तिकारी थे बाल गंगाधर तिलक