पूरी दुनिया आज अंतर्राष्ट्रीय टाइगर दिवस मना रही है. देश और दुनिया में आज बाघों की संख्या तेजी से कम हो रही है. बाघों के प्रति लोगों को जागरूक और उनके संरक्षण हेतु इस दिवस का महत्त्व काफी बढ़ जाता है. आइए आज बाघ के बारे में कुछ ऐसी बातों से आपको रूबरू कराते है, जिनके बारे में आपने शायद पहले कभी नहीं सुना होगा...
- बाघ की गिनती एक खूंखार जानवर के रूप में होती है. ये मांस के बड़े शौकीन होते हैं.
- राष्ट्रीय पशु होने के चलते भारत में इनके शिकार पर सरकार ने पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया है.
- हमारे देश में बाघों की रक्षा के लिए विशेष प्रकार के इंतजाम किए गए है. साल 1973 में 'प्रोजेक्ट टाइगर' (Project Tiger) भी इसके तहत शुरू किया गया था.
- बाघ और बिल्ली एक ही प्रजाति के जानवर हैं. हालांकि बिल्ली के मुकाबले इनका शरीर और ताकत कई गुना अधिक होती है.
- बाघ हमारे देश का राष्ट्रीय पशु है.
- बाघों को अधिकतर जंगलों में ही देखा जाता है.
- बता दे कि साल 1972 में भारत ने शेर के बाद बाघ को राष्ट्रीय पशु के रूप में अपनाया था.
- भारतीय वन्यजीव की समृद्धि में बाघ अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते है.
- एक बड़े से बड़े बाघ का वजन 300 किलो तक होता है.
- बाघ ना केवल दौड़ने में माहिर होता है, बल्कि ये एक तेजतर्रार तैराक भी होता है. बाघ 6 किलोमीटर तक का सफर तैरकर आराम से तय कर सकता है.
ख़बरें और भी...