जोधपुर अदालत ने आज काले हिरण शिकार के मामले में सलमान खान को दोषी करार दिया और उन्हें 5 साल की सजा सुनाई हैं इसके साथ ही उनपर 10 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया हैं. इस मामले में सलमान के साथ सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे ये चारों भी सह-आरोपी थे लेकिन कोर्ट ने इन चारों को ही बरी कर दिया. इस समय ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
Saif got acquitted coz last night Taimur threatened the judge saying botli te tela hilan bana dunda adal papa bali nahi hue. #BlackBuckPoachingCase
— Unofficial Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) April 5, 2018
सोशल मीडिया पर यूज़र्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दें रहे हैं. कुछ सलमान का मज़ाक उड़ा रहे हैं तो कुछ लोग तैमूर का. एक यूज़र्स ने तैमूर का मज़ाक बनाते हुए जोक लिखा कि- 'सैफ बरी हो गए क्योंकि तैमूर ने बीती रात जज को धमकी दी थी कि बोतली से तेला हिलन बना दूंगा अगल पापा बली नहीं हुए.'
Saif got acquitted coz last night Taimur threatened the judge saying botli te tela hilan bana dunda adal papa bali nahi hue. #BlackBuckPoachingCase
— Unofficial Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) April 5, 2018
— राष्ट्रीय पिता (@RashtreeyaPita) April 5, 2018
वही एक यूज़र ने तैमूर और सैफ की फोटो शेयर की जिसमें तैमूर पापा सैफ से कह रहे हैं कि- 'बोला था ना मेरी जज से सेटिंग हैं.' इसके जवाब में सफी तैमूर से कहते हैं कि- 'थैंक्स यार...'
Salman Khan found guilty in the #BlackBuckPoachingCase.
— Ramesh Srivats (@rameshsrivats) April 5, 2018
Finally, some justice for that blackbuck's great-great-grandchildren.
एक यूज़र ने लिखा कि- 'कम से कम ब्लैकबग के नाती-पोतों को तो न्याय मिला...'
Judge: Kyun maara Hiran ko?
— DJ (@djaywalebabu) April 5, 2018
Salman Khan: Mujhe laga mera ye kaam dekhake koi Sita jaisi ladki mil jayegi.#BlackBuckPoachingCase
एक यूज़र ने लिखा ने- 'जज- क्यों मारा हिरन को? सलमान खान- मुझे लगात ये काम दिखाके कोई सीता जैसी लड़की मिल जाएगी.'
Judge : You are found guilty.
— Terina_xox (@Terina_xox) April 5, 2018
Salman : Sir sachi, uss dinn gaadi driver chala raha tha.
Judge : abe dusra case chal raha hai.#BlackBuckPoachingCase
सोशल मीडिया पर सलमान की सजा पर कई मेमस और जोक्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.
क्या हैं पूरा मामला-
साल 1998 में सितम्बर में सलमान खान जोधपुर में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था. शिकार के समय सलमान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी मौजूद थे. शिकार के बाद विश्नोई समाज के लोगों ने इन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें सलमान और उनके साथी दोषी पाए गए थे.
जेल में 12 लोगों के साथ टॉयलेट शेयर करते थे भाईजान, बर्तन भी धोते थे
सलमान खान को जेल होने पर दुखी हुई अर्शी खान, कहा- हिफाज़त करना...
सल्लू मियां की हिफाज़त के लिए करोड़ो में फीस लेते हैं शेरा