ट्रकों के पीछे लिखी बेहतरीन लाइन

ट्रकों के पीछे लिखी बेहतरीन लाइन
Share:

भारत एक ऐसा देश है जहां आप आसानी से हास्य देख सकते हैं. भारत के सभी ट्रकों कि टेल लाइट के पास कुछ कोटेशन पेंट किए जाते हैं. जैसे "ओके टाटा", "हम दो हमारे दो", "मेरा भारत महान". ये लोग बस मनोरंजन के माध्यम से ये सब लिखते हैं. लोग अपने ट्रकों के पीछे अद्भुत चीजें लिखते हैं कुछ निराला, कुछ शरारती, कुछ दिल-स्पर्श, कुछ प्रेरणात्मक, कुछ शब्द उदहारण हैं जो हम आपके साथ शेयर करना चाहते हैं.

1. एक भारतीय ट्रक का नारा है जो कहते हैं, "समय से पहले भाग्य से ज्यादा कभी नहीं मिलता", जिसका मतलब है कि हम समय से पहले कभी भी कुछ नहीं प्राप्त करते हैं और यह हमारी किस्मत में जो भी हो, उससे अधिक कभी नहीं मिलेगा.

2. एक फोटो में, फट्टा बॉक्स लिखा है जिसका मतलब है टूलबॉक्स.

3. एक भाईसहाब ने तो हद ही कर दी. इन्होने अपने ट्रक पर लिख डाला "हंस मत पगली,प्यार हो जायेगा" जिसका मतलब है कि यूं न मुस्कुराओ, मैं तुम्हारे साथ प्यार में पड़ जाऊंगा." दरअसल ये स्लोगन मध्य प्रदेश के कई ट्रकों में भी देखने को मिलता है. और बताया जाता है कि जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'टॉयलेट' की शूटिंग करने महेश्वर आये थे तब उन्होंने यह स्लोगन पर ही अपनी मूवी का गाना बनवा लिया था. 

वैसे तो कई सारे स्लोगन्स है, जिनकी गिनती करना मुश्किल है. क्योंकि जिसका जैसा दिमाग चलता है वो वैसा अपने तरकस पर लिखवा लेता है.

'किन्नर बहु' फिर नज़र आयी अपने हॉट और कूल लुक, देखिये लेटेस्ट फोटोज

अहमदाबाद-इंदौर हाइवे पर भयंकर हादसा, 13 लोगों की मौत

जब दूल्हे ने मारी बुलेट से एंट्री

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -