आपकी जानकारी के लिए बता दें, आज इंटरनेशनल बिकिनी डे है. ऐसे में जब बात स्विमसूट या बिकीनी की आती है तो ज्यादातर महिलाओं को लगता है कि बिकीनी सिर्फ टू पीस होती है. ये भी मानती है कि इसे हर कोई कैरी नहीं कर सकता. लेकिन आप अपनी बॉडी के अनुसार तरह तरह की बिकिनी को कैरी कर सकते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में आइकॉनिक बिकीनी का काफी मेकओवर हुआ है और इसके कई वैरिएंट्स मार्केट में आ गए हैं. ऐसे में आप अपनी बॉडी टाइप के अनुसार सही बिकीनी चुन सकती हैं और आसानी से कैरी भी कर सकती हैं. आइये जानते हैं उन बिकिनी के बारे में.
बैन्ड्यूकीनी (bandeau bikini)
रेग्युलर बिकीनी की जगह इस तरह की बिकीनी टॉप में ट्यूब टॉप होता है जिसमें किसी तरह का शोल्डर स्ट्रैप नहीं होता और इस वजह से यह ब्रेस्ट को बहुत ज्यादा सपॉर्ट नहीं दे पाता. इसलिए इस तरह बिकीनी उन लड़कियों के लिए बेहतर है जिनका बस्ट छोटा है.
हॉल्टर बिकीनी
इस तरह की बिकीनी में ब्रेस्ट को बेहतर सपॉर्ट मिल पाता है क्योंकि बिकीनी टॉप का स्ट्रैप पीछे घूमकर गर्दन के पास हॉल्टर स्टाइल में बंधा होता है. इसे नॉर्मल बिकीनी बॉटम के साथ टीमअप कर पहना जाता है.
मोनोकीनी
यह टू पीस स्विमसूट होने की बजाए वन पीस स्विमवेअर होता है जिसका बॉटम बॉडी फिटिंग होता है लेकिन मिडरिफ यानी पेट के हिस्से में कट-आउट डीटेल्स होते हैं जिससे नेवल या मिडरिफ को फ्लॉन्ट करने का मौका मिलता है. अगर आपकी भी कमर दिशा पाटनी जितनी सेक्सी है तो उसे फ्लॉन्ट करने के लिए आप भी मोनोकीनी ट्राई कर सकती हैं.
टैनकीनी
यह बिकीनी का सबसे मॉडेस्ट वर्जन है जिसमें नॉर्मल टैंक टॉप के साथ बिकीनी बॉटम को टीमअप कर पहना जाता है और यह क्लासिक टू पीस बिकीनी से डिफरेंट होता है. यह आमतौर पर लाइक्रा या स्पैन्डेक्स फैब्रिक में आता है जो बॉडी फिटिंग होता है.
काफी फैशनेबल हैं लड़कियों के लिए ये ड्रेस
सिंपल और अट्रैक्टिव लुक के लिए फॉलो करें हिना खान का हेयर स्टाइल
मेकअप में काफी ट्रेंडिंग हैं Ombre लिपस्टिक शेड्स