शिमला: भारत में फिल्मों का चलन काफी ज्यादा है और इसी क्रम में अब हिमाचल प्रदेश के शिमला में अंतरराष्ट्रीय शिमला फिल्म समारोह की शुरूआत होने जा रही है, शुक्रवार से शुरू होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल को शिमला के गेयटी सभागार में आयोजित किया जायेगा और इसमें करीब 28 देशों की फिल्मों को दिखाया जायेगा। शिमला में होने वाले इस आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है वहीं लोगों का मानना है कि इस फिल्म फेस्टिवल से आसपास के सभी क्षेत्रों के लोग फिल्मों का आनंद ले सकते हैं।
प्रियंका चोपड़ा की इस फिल्म को मिले दो इंटरनेशनल अवॉर्ड
जानकारी के अनुसार ये फेस्टिवल शुक्रवार से शुरू होकर अगले तीन दिनों तक आयोजित किया जायेगा और इसमें हिमालयन वेलोसिटी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सहयोग करेगा जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय शिमला फिल्म समारोह के आयोजक पुष्पराज ठाकुर ने कहा कि फिल्म समारोह में डॉक्यूमेंटरी, शार्ट, एनीमेशन और फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब किसी फिल्म समारोह के आयोजन में पहली बार केंद्रीय कारागार कंडा जेल के बंदियों के लिए भी फिल्में दिखाई जाएंगी।
कैटरीना से इश्क लड़ाने के बाद एक्शन सीन करते नज़र आएगे सलमान
गौरतलब है कि इस फिल्म फेस्टिवल में कई देशों की फिल्मों को दिखाया जाना है और इस फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों को कई नामी गिरामी निर्देशकों की राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त फिल्में देखने का मौका मिलेगा, वहीं इस फेस्टिवल में केरल के प्रसिद्ध निर्देशक राजेश जेम्स और हैदराबाद की निर्देशिका जेनिफर अलफोन्स शामिल होगीं।
खबरें और भी
साजिद खान पर भड़के अक्षय, कैंसिल की हाउसफुल-4 की शूटिंग
घर-घर में बज रहा है मातारानी का यह भोजपुरी भजन, भक्ति रस में डूबे पवन
लो भैया...ठनक गया है पप्पू का माथा