नई दिल्ली: भारत में होने वाला फीफा अंडर- 17 वर्ड कप की तैयारियों से अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ ने संतुष्टि जताई है. वही खबर मिली है कि 21 से 27 अक्टूबर बीच के होने वाली तैयारियों का जायजा लेने के लिए फीफा अधिकारी जैमी यार्जा और उनकी टीम बुधवार को राजधानी पहुंचेंगे
यार्जा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक साल बाद यहां काफी बदलाव देखने को मिला है. लेकिन विश्वकप के मद्देनजर अभी और भी बहुत कुछ करने की जरुरत है. हम खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मिलकर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं.
उसके बाद यार्जा ने कहा कि हम यहां विभिन्न एजेंसियों और संस्थाओं के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि बाकी बचे और काम भी अगले महीने के अंत तक कर पूरा लिया जाएगा.
भारत- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच हुआ ड्रा
IndVsAus : जारी है ऑस्ट्रेलिया का संघर्ष, लंच के बाद नहीं गिरा विकेट
IndVsAus : भारत ने की जीत की तैयारी, ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे