नई दिल्ली: आजादी के 75 वर्षों का जश्न मना रहे भारत को पूरे विश्व से भरपूर शुभकामनाएं मिल रही हैं। हालांकि, बधाइयों का दौर सिर्फ धरती ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष से भी चल रहा है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से भारत को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई है।अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने इस संबंध में जानकारी दी है। इसके अलावा कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों की ओर से भी भारत को शुभकामनाएं भेजी गई हैं।
#Tiranga ???????? in space !
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) August 15, 2022
Indeed Indian Diaspora is a vital link in ???????????????? partnership. Appreciate @NASA @Astro_Raja’s message #HarGharTiranga https://t.co/ORUmaTtuBa
संधू ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि, 'सबकुछ संभव है। भारत आजादी के 75 वर्षों की खुशी मना रहा है। ऐसे में ISS से शुभकामनाएं मिली है। एस्ट्रोनॉट समांथा का बधाइयों के लिए धन्यवाद। यह NASA, ISRO और ESA के बीच सच्ची साझेदारी है।' इस वीडियो को ISRO ने भी साझा किया है। यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) की एस्ट्रोनॉट समांथा क्रिस्टोफॉरेटी ने नासा और ESA की ओर से भारत को बधाइयां दी हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रॉ ने अपने बधाई सन्देश में लिखा कि, 'प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी, भारत के लिए प्रिय लोगों। आपके स्वतंत्रता दिवस पर आपको बधाई। जब आप पिछले 75 वर्षों से भारत की उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं, तो आप विश्वास कर सकते हैं कि फ्रांस हमेशा आपके साथ खड़ा है।'
Indian tri-colour flying high above in the skies of Russia #HarGharTiranga #IndiaAt75 #IndependenceDay pic.twitter.com/Ip1a9yUaSV
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) August 15, 2022
इसके साथ ही, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी भारत को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, 'लगभग 40 लाख गौरवान्वित भारतीय-अमेरिकियों सहित पूरी दुनिया के लोगों द्वारा 15 अगस्त पर भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के साथ ही अमेरिका महात्मा गांधी के सच और अहिंसा के चिरस्थायी संदेश द्वारा निर्देशित भारत की लोकतांत्रिक यात्रा के सम्मान में उसके लोगों के साथ है।'
'भारत लाई जाएं नेताजी बोस की अस्थियां..', बेटी अनिता ने सरकार से की मांग
स्वतंत्रता दिवस: उमैर ने तिरंगे से पहुंची गाड़ियां, असलम-शाहवान ने फाड़ा राष्ट्रध्वज.., गिरफ्तार
मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी ! 8 बार आया 'थ्रेट कॉल'