नई दिल्ली : आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राज्य सरकार महिलाओं व संस्थाओं समेत 44 को नारी सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में होने वाले विशेष समारोह में चुने गए लोगों को सम्मानित करेंगे। चयनित लोगों को एक लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से इन लोगों को चुना गया है।
अमेजन की सेल का आज अंतिम दिन, ढेरो फोन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स
इन नारियों को मिलेगा सम्मान
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मानित होने वालों में श्यामल कुमारी, वनस्त्री, जयम्मा भंडारी, गार्गी गुप्ता, पंजाब सरकार, बेटी जिंदाबाद बेकरी, डॉ एस शिवा शेट्टी , शिरोम इंदिरा, उमला बलवंत आप्टे, एस टीमी, मित्तल पटेल, दीपिका कुरंजी, पी. बर्मन, अनिता भारद्वाज, डॉ भारती कश्यप शामिल हैं। वहीं, अंबिका बेरी, जी. मुल्खी, अर्णनया नेचुरलस, पुष्पा गिरिमाजी, अवनी ऑर्गनाइजेशन, शुजन, डॉ सीके दुर्गा, रेखा मिश्रा, टी कैरोल, महविश मुश्ताक, करुणा सोसाइटी, आईएनएसवी तारिणी, वन स्टॉप सेंटर रायपुर, मधु जैन, शीला बालाजी, डॉ मालविका अय्यर, डॉ एम एस सुनील, आर. उमादेवी नागराज, अनुराधा कृष्णमूर्ति और नम्रता सुदर्शन भी शामिल हैं।
केरल: रात भर चली मुठभेड़ में मारा गया माओवादी नेता सीपी जलील
जानकारी के अनुसार केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से इन लोगों को चुना गया है। वही केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने कहा सभी पुरस्कार समाज में हो रहे बदलाव की झांकी हैं। बता दें आज महिला दिवस के मौके पर देश भर में ऐसे कई और भी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है.
Flipkart Women's Day Sale : 19 हजार रु की छूट, कतार में लगे हैं ये बेहद तगड़े स्मार्टफोन
जम्मू कश्मीर: हंदवाड़ा में सेना को बड़ी कामयाबी, एक आतंकी हुआ ढेर