आज इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर दुनियाभर के लोग विभिन्न प्रकार योग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे है. ऐसे में हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहां ईसा मसीह भी योग करते नजर आते है. इस जगह पर विभिन्न आसनों में योग करते हुए स्टेचू दीवार पर उकेरे गए है. इसके नीचे आसान करने की विस्तृत जानकारी दी गई है.
इन स्टेचू में आपको ईसा मसीह भी मिल जाएंगे. दीवार पर योगासन में स्टेचू उकेरने का एक ही मकसद है कि इससे कम पढ़ा लिखा इंसान भी हिंदी में आसानी से योग के बारे में पढ़ सके और योग के फायदों से अवगत हो सके. हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित सेंट पीटर्स स्कूल की, यहां की दीवारों पर योग गैलरी का निर्माण, इस स्कूल के प्रिंसपल रह चुके फॉदर जॉन फरेरा ने कराया था.
फरेरा बताते है कि, 'इस गैलरी को बनवाने का मकसद था कि गैलरी को देखकर स्कूल के बच्चे तो प्रभावित होंगे ही साथ में उन बच्चों को घर से लाने वाले कैब के ड्राइवर भी इस गैलरी को देंखे और आसन के बारे में पढ़ें. इसीलिए ये गैलरी स्कूल गेट के पास में बनवाई गई थी.' इस स्कूल में एक तरफ योग करते हुए स्टेचू बने हुए है तो दूसरी तरफ प्रिंसिपल ऑफिस के ठीक सामने जीसस क्राइस्ट का स्टेच्यू भी लगा हुआ है. फॉदर जॉन फरेरा बताते हैं कि, 'स्टेच्यू में जीजस पदमासन योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस स्टेच्यू को लगवाने के पीछे का मकसद भी सिर्फ लोगों का ध्यान योग की ओर कराना था.'
फॉदर जॉन फरेरा दावा करते हुए कहते है कि, 'इंटरनेट पर सर्च करने और लोगों से बातचीत करने के बाद ये मालूम हुआ है कि सेंट पीटर्स स्कूल में बनी स्कल्पचर योगा गैलरी एशिया की सबसे बड़ी योगा गैलरी है. इसकी लम्बाई 6 हजार स्क्वायर फीट लम्बी है. इस तरह की योगा गैलरी एशिया में कहीं और नहीं बनी हुई है.'
International yoga day : एक्वा योग, भगाएगा रोग
योग दिवस पर रामदेव बाबा का कीर्तिमान
प्रदेशभर में बड़ी संख्या में लोगों ने किया योग