कोरोना से बचने के लिए दुनियाभर में कई जतन किये गए, वैक्सीन बनी और लगाई भी गई। अब इन सभी के बीच लोगों ने खुद को फिट रखना शुरू कर दिया है। इसी के साथ अब लोग इस वायरस से बचने के लिए सतर्क भी हो गए हैं। वहीं सामने आने वाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के प्रकोप के बीच उत्तर कोरिया में आंतों की बीमारी की वजह से नई महामारी फैल रही है। जी हाँ, हाल ही में मिली जानकारी के तहत उत्तर कोरिया ने इस नई बीमारी को "एक्यूट एंटरिक महामारी" का नाम दिया है। जी हाँ और इस बीमारी से पीड़ित कम से कम 800 परिवारों को अब तक दक्षिण ह्वांगहे प्रांत में सहायता मुहैया कराई गई है।
सामने आने वाली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण कोरियाई अधिकारियों का कहना है कि यह हैजा या टाइफाइड हो सकता है। आप सभी को बता दें कि सभी निवासियों के लिए गहन जांच होनी चाहिए, ऐसा कहा गया है और बच्चों बुजुर्गों जैसे कमजोर लोगों के लिए ख़ास कर सही तरीके से जांच उपचार होना चाहिए। इसी के साथ ही घर पर साफ़ सफाई खुद को भी स्वस्थ रखने की सलाह दी जा रही है, ताकि ऐसी बीमारियों को बढ़ावा कम मिले।
आप सभी को पता हो बीते साल दुनिया ने कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव कोशिश की जिसमे वो कामयाब भी हुए, हालाँकि कोरोना कई लोगों को निगल गया। वहीं अब इस नई बीमारी से बचने का एक ही रास्ता है वो है अपने आस पास साफ़ सफाई रखना खुद की इम्युनिटी मज़बूत रखना। इसी के साथ यह भी ध्यान रहे कि ज्यादा तला भून खाना ना खाएं और घर का स्वच्छ साफ़ खाना खाएं।
बीते 24 घंटे में मिले 12,805 संक्रमित, केरल-महाराष्ट्र में बढ़े मामले
पंजाब में कोरोना संक्रमण का कहर, जून में बढ़े मामले
बर्थडे पार्टी को कोविड हॉटस्पॉट बताए जाने पर भड़कें करण जौहर, दिया चौकाने वाला बयान