Intex Aqua Trend Lite, इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन " Intex Aqua Trend Lite " लॉच किया है जिसकी ऑडियो क्वालिटी दमदार है, इसमें हाई ग्रेड साउंड टेक्निक का प्रयोग हुआ है (1.5 व डायनेमिक टाइप ) इसकी कीमत मार्किट में 5690 रूपये रखी गयी है, इंटेक्स टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर और बिज़नस हेड निधि मार्कडे ने एक बयान में बताया है कि" Intex Aqua Trend Lite डिवाइस में पहली मेगा साउंड फीचर लगाया गया है, जो म्यूजिक सुनने वालो को काफी पसंद आएगा, तथा स्पष्ट आवाज सुनाता है,
Intex Aqua Trend Lite में आपको 5 इंच का डिस्प्ले है, यह 1.25GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर से चलता है, इसमें रैम 1GB और रोम 8GB है, इसकी मेमोरी को 128GB तक SD कार्ड की मदद से बड़ाई जा सकती है. इसमें ड्यूल LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल मैं कैमरा और रियर कैमरे 2 मेगापिक्सल है,जो आपके फोटोग्राफी के शोक को पूरा कर सकती है,इतने सारे अच्छे फीचर में शुमार है इसकी दमदार बैटरी 2600mAh कि है, नए स्मार्टफोन में नया MiFon फीचर भी दिया गया है.
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
4 हजार से भी कम कीमत में आ रहा है Intex का यह स्मार्टफोन
इंटेक्स ने लांच किये 2.0 टॉवर स्पीकर्स
Intex ने मात्र पांच हजार की कीमत में लांच किया 4G स्मार्टफोन
Moto g5 plus स्मार्टफोन पर मिल रहा है 10000 रुपये का यह ऑफर
LENOVO ने लांच किया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ पांच हजार रूपये