Intex कम्पनी ने अपना स्मार्टफोन Aqua Fish लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम 2.0 पर काम करता है. कम्पनी अपने इस नए स्मार्टफोन को भारत में अप्रैल में लॉन्च करेगी. कम्पनी जब अपने इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करेगी तब इसकी कीमत 7,000 रुपये हो सकती है. Intex Aqua Fish स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी टीएपटी डिस्प्ले दिया गया है.
Buy Intex Cloud 4G Smart From Flipkart
इस स्मार्टफोन के बाकी फीचर इस तरह है इसमें 2GB रैम, 8MP रियर कैमरा, 2MP फ्रंट कैमरा, 16GB इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है. इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है जिसकी मदद से इसकी इनबिल्ट मैमोरी को 32GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.
Buy Intex Cloud Crystal 2.5D (Black) From Amazon
Intex कम्पनी अपने इस स्मार्टफोन के पहले पिछले हफ्ते Cloud Crystal 2.5 D स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर चुकी है.